शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद कुंदन

 


एसडीपीओ समेत अन्य ने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पलामू, 26 जून (हि.स.)। छह वर्ष पूर्व कुख्यात बूढ़ा पहाड़ में शहीद हुए पलामू जिले के हुसैनाबाद के गमहर बिगहा निवासी कुंदन कुमार सिंह के शहादत दिवस पर बुधवार को शहीद कुंदन कुमार सिंह की प्रतिमा पर एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रमाशंकर पटेल, महिला बाल संरक्षण थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, ओपी प्रभारी संजय कुमार यादव, सुबोध सिंह, एसआई तंजीमूल मन्नान ने माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने शहीद कुंदन कुमार सिंह के पिता सुरेश सिंह व माता शारदा देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कुंदन ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर पुलिस बल के साथ साथ अपने परिवार को भी गौरांवित किया है। कुंदन कुमार सिंह अमर हो गए। रहती दुनिया तक उन्हें याद किया जाएगा व उनसे प्रेरणा मिलती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप