पलामू में स्कूल से पूर्व सीएम हेमंत की फोटो हटाने पर छलका छात्रा का दर्द, लिखी चिट्ठी
पलामू, 12 फरवरी (हि.स.)। एक स्कूली छात्रा की ओर से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम लिखी गई चिट्ठी की काफी चर्चा हो रही है। इस चिट्ठी में सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल के क्लास रूप से हेमंत सोरेन की तस्वीर हटाए जाने के बाद अपनी भावनाओं को लिखा है। स्कूली छात्रा का कहना है कि हेमंत सोरेन के सीएम रहने से कई बहन-बेटियों को पढ़ने-लिखने की हिम्मत मिली थी।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कथित जमीन घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में काफी भावपूर्ण भाषण दिया था। हेमंत सोरेन ने उस भाषण में कहा था- ‘मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, समय के लिए बचा कर रखूंगा’। अब पलामू के एक सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का कहना है- ‘अब हमने भी रोना बंद कर दिया है’।
पलामू जिले में सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में 7वीं क्लास की छात्रा मनीषा पांडेय ने हेमंत सोरेन के नाम चिट्ठी में लिखा है- ‘हमारे प्यारे हेमंत अंकल, अभी आपकी ओर से बनाए गए स्कूल ऑफ एक्सिलेंस जिला स्कूल मेदिनीनगर में दाखिल लेकर पढाई कर रही हूं। इससे पहले मोहल्ले के निजी स्कूल से निकलकर यहां तक आने का मेरा सफर किसी सपने के साकार होने से कम नहीं था। इस स्कूल में आकर हम काफी खुश हैं। आज मेरे स्कूल से आपका फोटो हटाया जा रहा था। यह देखकर हमें तकलीफ हुई और यह पत्र लिखने से अपने आपको रोक नहीं पाई।
उसने लिखा है कि आपके रहने से एक हिम्मत, ताकत मिली थी कि अब कोई बहन-बेटी पढ़ाई-लिखाई नहीं छोड़ेंगी। हेमंत अंकल अब हमने भी रोना बंद कर दिया है और पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दे रही हूं। अब अपने स्कूल में आपका फोटो देखना चाहती हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश