सतबरवा के व्यवसायी के नाबालिग पुत्र-पुत्री को अगवा करने का प्रयास विफल

 


पलामू, 21 जून (हि.स.)। जिले के सतबरवा निवासी कपड़ा व्यवसायी दीपक प्रसाद के नाबालिग बेटे और बेटी का अपहरण करने का प्रयास किया गया। हालांकि इसमें अपहरणकर्ताओं को सफलता नहीं मिली। बेटे ने किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से खुद को बचाया। वहीं बेटी मौके से भागकर खेत में छिप गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है। घटना गुरुवार रात्रि की है। शुक्रवार को न्यू सुहानी मॉल बंद पाया गया।

थाना प्रभारी अंचित कुमार ने घटना की पुष्टि कतरे हुए शुक्रवार को बताया कि पुलिस कई एंगल बनाकर जांच कर रही है, ताकि अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सके। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात्रि सवा आठ बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने एनएच 75 पर सतबरवा बस्ती से थोड़ा दूर रामघाट मोड़ स्थित न्यू सुहानी फैंसी मॉल के पास इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की। दुकान बंद करके व्यवसायी दीपक प्रसाद के पुत्र और पुत्री सीढियों से उतर रहे थे।

इसी क्रम में अज्ञात बोलेरो पर सवार अपराधियों ने उन्हें अगवा करने का प्रयास किया। उन्हंे जबरन बोलेरो में लादने का प्रयास किया, लेकिन किशोर बालू पर गिर गया। बावजूद अपराधियों ने उसे गाड़ी के भीतर खिंचने का प्रयास किया, जिससे उसका ट्राउजर पैंट फट गया। वहीं पुत्री मौका देखकर अपराधियों के चंगुल से खेत की ओर भाग गयी और जोर जोर से चिल्लाने लगी।

अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने पीछा भी किया था। मनिका थाना प्रभारी एक वाहन को आगे से पकड़ कर डिटेन भी किया था। अपराधी एक बोलेरो पर सवार होकर लातेहार की ओर से आए थे।

किशोरी दुकान में सीसीटीवी फुटेज में अपराधियांे के होने की बात कहकर चिल्ला रही थी। हल्ला सुनकर लोग घटनास्थल की और दौड़े, तब तक अपराधी तुंबागड़ा की ओर बोलेरो लेकर भागने में सफल रहे। हालांकि ग्रामीणों ने दूरभाष से तुंबागड़ा के ग्रामीणों को सूचना दे दी थी। यहां ग्रामीणों ने लाठी डंडे से वाहन पर हमला भी किया था। लेकिन अपहरणकर्ता वाहन में सुरक्षित भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप