बिरसा कॉलेज में सरस्वती पूजा समिति का हुआ गठन, सौरभ साहू बने अध्यक्ष

 


खूंटी, 10 जनवरी (हि.स.)। बिरसा कॉलेज में वर्ष 2024 में सरस्वती पूजा के भव्य आयोजन को लेकर नई पूजा समिति का गठन किया गया। बुधवार को कॉलेज परिसर में आयेाजित बैठक में छात्रों ने धूमधाम से सरस्वती पूजा करने के साथ ही भजन संध्या, विशाल भंडारा सहित कई प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया गया।

समिति में अध्यक्ष सौरभ कुमार साहू, उपाध्यक्ष कल्याणी कुमारी उपाध्याय, प्रवीण नाग और पवन कुमार, सचिव अनुज कुमार, सह सचिव अनामिका कुमारी, अजय जायसवाल और अमित कुमार महतो, कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार प्रजापति, सह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, संरक्षक डॉ चंद्रकिशोर भगत, राजकुमार गुप्ता, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ सुधांशु शर्मा, प्रकाश प्रामाणिक और कमलेश महतो बनाये गये हैं। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर रवि शंकर साहू, नंदिनी कुमारी, विक्रम कुमार, आकाश रुंडा, निखिल कुमार, अमन सिंह, महेश साहू, कुमार ब्रजकिशोर, आकाश कुमार, राहुल कुमार को शामिल किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल