खूंटी में श्रद्धापूर्वक मनाया गया संत कबीर दास का प्रकट दिवस

 


खूंटी, 10 जून (हि.स.)। सद्गुरु कबीर नवयुवक मंडल झारखंड और माता महिला मंडल झारखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को खूंटी बाजार टांड़ में श्री सदगुरु कबीर के प्रगट दिवस हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में संत-महात्माओं के अलावा कबीर पंथियों ने भाग लिया।

मौके पर भक्तों और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही संत कबीर के भजन और कबीर वाणी की प्रस्तुति की गई। मौके पर महात्माओं ने संत कबीर कें प्रवचन और संदेशों के बारे में लोगों को जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल