सांसद ने मां मंगला गौरी मंदिर में लगायी झाडू

 


पलामू, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के चैनपुर प्रखंड के बंदुआ में स्थित प्राचीन मां मंगला गौरी मंदिर में माथा टेकने के बाद सांसद विष्णु दयाल राम ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान चलाया। सांसद ने झाडू लगायी और कूड़े को जमा कर फेंका।

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक विभिन्न मंदिरों को लेकर साफ सफाई कार्यक्रम चलाया जाना है। प्रधानमंत्री के इस निर्देश का पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता अक्षरशः पालन कर रहे हैं।

इसी कड़ी में सांसद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए मां मंगला गौर मंदिर पहंुचे। यहां पुजारी अजय मिश्रा ने सांसद वीडी राम को अंग वस्त्र देकर एवं माला पहनाकर 2024 विजय भव का आशीर्वाद दिया।

मौके पर सांसद ने कहा कि मां मंगला गौरी के दर पर मैं बराबर माथा टेकने पहुंचता हूं और माता रानी से मैं विनती करता हूं कि पलामू लोकसभा क्षेत्र की जनता खुशहाल एवं स्वस्थ रहें।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे, चैनपुर मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडे, आनंद सिंह, राजेश सिंह, मुखिया दीनानाथ मांझी, बबलू पांडे, वार्ड सदस्य अजय सिंह, लाला पासवान, मीडिया प्रभारी धीरज जायसवाल एवं अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप