सांसद-विधायक का घेराव, 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के लगे नारे
पलामू, 27 दिसंबर (हि.स.)। सड़क की समस्या झेल रहे जिले के पाटन प्रखंड के ग्राम पंचायत सूठा के ग्रामीणों ने बुधवार को पलामू के सांसद वीडी राम एवं छतरपुर-पाटन की विधायक पुष्पा देवी का घेराव किया। साथ ही रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। सुठा पंचायत के ग्राम करर खुर्द, करर कला दुआरवा, नौकाड़ीह के ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पाटन के सुठा पंचायत सचिवालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को में शामिल होने के लिए सांसद एवं विधायक पहुंचे हुए थे। ग्रामीणों ने सूठा से लोइंगा मुख्य सड़क पर बैठ कर दोनों जनप्रतिनिधियों का घेराव किया। बैनर पोस्टर के साथ धरना दिया। प्रदर्शन में महिला एवं पुरुष सैकड़ों की संख्या में शमिल थे।
ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के समय से ही करर खुर्द, करर कला, दुआरवा में सड़क नहीं बनी है। आवागमन में भारी परेशानी होती है। सड़क पीडब्लूडी रोड से करर खुर्द, करर कला, दुआरवा से होते हुए आगरा को जोड़ती है जिसकी लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है जिसमें 6000 लोगों की आबादी बस्ती है। रोड नहीं होने से विकास की मुख्यधारा से यह क्षेत्र कटा हुआ है। ग्रामीणों ने सांसद-विधायक से रोड बनाने की मांग की।
ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जोरदार था। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। सांसद एवं विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपसबों की मांग सही है। जिले के 11 सड़कों पर केस हुआ है। नतीजा रोड नहीं बन पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले मे उपायुक्त के साथ सड़कों के विषय पर ही बृहस्पतिवार को बैठक रखी गयी है, जिसमंे आपकी सड़क को भी बनाने की बात को रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप