सांसद आदर्श पंचायत में वोट वहिष्कार, रोड नहीं बनने से आक्रोश
पलामू, 12 मई (हि.स.)। जिले के पांकी प्रखंड के अतिसुदूरवर्ती केकरगढ़ पंचायत के ग्राम हेडूम, गरिहरा, जयपुर में बूथ संख्या 323 में मतदाताओं ने एक साथ होकर वोट वहिष्कार का फैसला लिया है। रोड नहीं बनने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बता दें कि केकरगढ पंचायत सांसद आदर्श पंचायत है। दो बार इस पंचायत को गोद लिया गया। बावजूद सड़क सहित अन्य सुविधाओं में कोई बढोतरी एवं बदलाव नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए रविवार को कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं करने का निर्णय लिया है। राज्यसभा सांसद द्वारा दो बार आदर्श पंचायत के रूप में गोद लिए जाने के बावजूद केकरगढ मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी एवं सांसद आदर्श पंचायत के रूप में चिन्हित रहने बावजूद इस पंचायत के लोग पेयजल, बिजली, सिंचाई, रोजगार सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से परेशान हैं।
यहां तक कि किसी भी क्षेत्र के विकास की आइना सड़क होती है, क्योंकि वर्षाे पूर्व बनी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं, लेकिन इसे नहीं बनाया गया। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने बताया कि वोट नहीं देने से इसका फिलहाल कोई समस्या का समाधान नहीं है। ग्रामीणों से मिलकर वोट डालने की अपील करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप