सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर, एक ने तोड़ा दम

 




पलामू, 26 दिसंबर (हि.स.)। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ बीएनएस स्कूल के समीप मंगलवार शाम निर्माणाधीन फोरलेन सर्विस रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गुड़ी विगहा गांव के द्वारिका राम का पुत्र धीरेंद्र राम (28), रामपुर गांव के सत्येंद्र राम का पुत्र सूरज कुमार (18) के रूप में हुई है। रामपुर गांव के सरयू राम का पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ छोटू (21) की मौत हो गई है।

बताया जाता है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बैरिकेडिंग से टकराकर घायल हो गए। इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं इलाज के लिए औरंगाबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रकाश कुमार उर्फ छोटू की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है। दो युवकों का इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप