लूटकांड का खुलासा, चतरा से एक आरोपित गिरफ्तार
रांची, 13 जून (हि.स.)। रांची के चान्हो थाना पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए चतरा से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसका नाम मो. शहंशाह है और चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीड़ मोहल्ला का रहने वाला है।
एसपी (सिटी) राजकुमार मेहता ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 30 मई को चान्हो के कटैया मोड़ के पास एनएच -75 से पिकअप वाहन एवं उस पर लदे 220 पेटी सरसों तेल के लूटने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान मो. शहंशाह ने अपने साथी मो. मजहर उर्फ राजा, अमन अंसारी उर्फ सोनू, मो. वसीम के साथ घटना को अंजाम देने की बात बतायी तथा दो अन्य मो अंजर एवं मो तालिब की भी इस मामले में संलिप्तता की बात बतायी गयी है। गिरफ्तार आरोपित मो. शहंशाह की निशानदेही पर लूटे गये पिकअप वाहन को बरामद किया गया। मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/दधिबल