दयाल स्टील प्लांट से लुटेरों ने 50 लाख के कॉपर वायर लूटे

 






गार्ड को बंधक बनाकर स्टोर में रखें तार गाड़ी में लोड कर ले गए लुटेरे

रामगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)।

रामगढ़ थाना क्षेत्र के छतरमांडू स्थित दयाल स्टील प्लांट को हथियारबंद लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। यहां से लगभग 50 लाख रुपये के कॉपर वायर की लूट की गई है। लुटेरों ने सुरक्षा में लगे कर्मियों को बंधक बनाकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार को घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्लांट के स्टोर रूम का जायजा लिया, जहां से लुटेरों ने मिनी ट्रक से सामान ढोया था। लुटेरों ने जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया है, उससे यह प्रतीत होता है कि उन्हें प्लांट के अंदर की पूरी जानकारी थी। लुटेरे में एक शख्स ऐसा भी था जिसे प्लांट के अंदर का पूरा रास्ता पता था। कार्यालय से क्रेशर की ओर जाने का रास्ता और स्टोर रूम में रखे गए सामान किस स्थान पर हैं, उसे सब जानकारी पहले से थी।

प्लांट का बाउंड्री तोड़कर घुसे थे लुटेरे

दयाल स्टील प्लांट के पीछे की बाउंड्री लुटेरों ने पहले तोड़ी। उसी रास्ते से लुटेरे अंदर घुसे। इसके बाद हथियार के दम पर प्लांट में मौजूद सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाया। फिर लुटेरों ने प्लांट का मुख्य गेट खोला और अपनी मिनी ट्रक अंदर ले आए। उस ट्रक में सारा कीमती सामान लोड कर बड़ी आसानी से फरार हो गए।

सीसीटीवी कैमरे तोड़े, ले गए डीवीआर

लुटेरों को इस बात का अंदाजा था कि प्लांट के अंदर सभी लोग सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। उन लोगों ने सभी स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाले। जाते समय प्लांट के ऑफिस में लगे डीवीआर भी अपने साथ लेकर चलते बने। जब पुलिस जांच करने पहुंची तो उन्हें किसी भी वारदात का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं हो पाया।

बंगाल से आई लुटेरों की टीम को ढूंढ रही पुलिस

रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है उससे लूट गिरोह की पहचान आसान हो गई है। पश्चिम बंगाल में लुटेरों की ऐसी ही टीम मौजूद है। वे लोग बड़ी संख्या में एक साथ बंद पड़े इंडस्ट्री को निशाना बनाते हैं। उनकी संख्या इतनी अधिक होती है कि वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड उनका मुकाबला नहीं कर पाते। वे लोग पहले रेकी करते हैं और बाद में गाड़ी से सारा सामान लेकर फरार होते हैं। लुटेरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

सुरक्षा कर्मियों को कमरे में किया बंद

दयाल स्टील प्लांट में मौजूद कर्मी गुणाकार सिंह ने पूरी घटना को विस्तार से पुलिस को बताया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात लगभग ढाई बजे अपराधी प्लांट में घुसे। इसके बाद हथियार के दम पर उन्हें बंधक बनाया। उन लोगों ने मिनी ट्रक का इस्तेमाल कॉपर वायर और कीमती सामान को ढोने के लिए किया। स्टोर रूम के नीचे का सामान पहले लुटेरों ने उठाया। इसके बाद ऊपर के दो कमरों का ताला तोड़कर सारा कीमती सामान ले गए। एक अन्य कमरे को भी खोलने का प्रयास लुटेरों ने किया, लेकिन वह दरवाजा फंस गया। जिस वक्त लूट की घटना हो रही थी, उस समय प्लांट में कई कर्मी मौजूद थे। जिसमें भूषण महतो, शंकर महतो, मदन कुमार, सुनील रवानी, चतुर मुंडा, सुदेश गुप्ता, मदन ठाकुर आदि शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश