सड़क सुरक्षा को लेकर एनएसएस ने चौक-चौराहों पर चलाया गया अभियान

 


खूंटी, 16 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को बिरसा कॉलेज खूंटी एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एनएसएस वॉलंटियर्स ने सड़क यातायात के नियमों और सुरक्षा संबंधी जानकारी से लोगों को जागरूक किया।

जिले के विभिन्न चौक-चौराहों में बिरसा कॉलेज के विद्यार्थी मेरा भारत विकसित भारत के बैनर तले आम लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील फूलों की माला पहनाकर कर रहे थे। हम हैं तो परिवार है का नारा लगाकर बच्चे, युवा और बुजुर्गों को हेलमेट पहनने की महत्ता बता रहे थे। ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से स्वयंसेवकों ने सफलतापूर्वक यह अभियान चलाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल