सड़क निर्माण के लिए रखे मिट्टी के नीचे दबने से दो मासूम की मौत

 




दुमका, 12 अक्टूबर (हि.स.)। देवघर बासुकीनाथ एनएच पर शनिवार को बहुत ही दुखद घटना घटी। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, बासुकीनाथ देवघर मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन एनएच पर जोगिया मोड़ के पास मिट्टी का एक बड़ा ढेर पड़ा है। इस ढेर में खेल रहे दो बच्चों की मिट्टी में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन सड़क के मिट्टी के ढेर में हथनामा गांव के सिद्दीक मियां एवं मुमताज मियां के दो नाबालिग बच्चे अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे कि एकाएक मिट्टी का ढेर धंस गया और दोनों बच्चे मिट्टी के अंदर दब गए।

हिंदुस्थान समाचार/नीरज

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार