जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक में डीसी ने दिए कई निर्देश

 


दुमका, 24 जुलाई (हि.स.)। जिला समन्वय समिति की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने की। बैठक में भवन निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर परिषद्, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, जल संसाधन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा किया गया। योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को भी लेपर चर्चा हुई।

बैठक में डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने व आ रही बाधाओं को दूर करते हुए योजना का क्रियान्वयन एवं विकास के कार्यों को गति प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए गए लक्ष्यों के बारे में अब तक के कार्यों की जानकारी ली। कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य लाभुकों तक अवश्य पहुंचे। बैठक में डीडीसी, निदेशक आईटीडीए, निदेशक डीआरडीए सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना