राशन का डीएसडी नहीं करने वाले छतरपुर के सहायक गोदाम प्रबंधक पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त पलामू
पलामू, 20 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को आपूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम लाभुकों के बीच धोती-साड़ी-लुंगी वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पाया कि पाटन व नावाबाजार में शत प्रतिशत धोती-साड़ी-लुंगी का वितरण नहीं किया गया है। इसपर उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए आपकी योजना-आपकी सरकारी-आपके द्वार के शिविर में वितरण करने के निर्देश दिए।
इसी तरह समय से राशन का डीएसडी नहीं करने को लेकर डीसी ने डीएसओ को छतरपुर के सहायक गोदाम प्रबंधक पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जनसेवक जो एमओ के चार्ज में है उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु व सभी एमओ को जिले में पूरे सप्लाई चेन को दुरूस्त करने की दिशा में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीवीटीजी परिवार समय से राशन मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिले में शत- प्रतिशत आधार सीडिंग करवाने पर भी बल दिया। इसमें पांकी व मनातू को विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस मौके पर सभी एजीएम व एमओ सहित एफसीआई के अकाउंटेंट पंकज तिवारी व आपूर्ति विभाग के अंजय पांडेय उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश