झामुमो महासचिव विनोद पांडेय को पहाड़ी मंदिर में किया गया सम्मानित

 


रांची, 28 जुलाई (हि.स.)। पहाड़ी मंदिर स्थित चन्द्रवंशी दुर्गा मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार सिंह को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों से उन्हें अवगत कराया गया। इसके साथ ही सरकार से हरसंभव मदद करने का आग्रह किया गया।

ट्रस्ट की ओर से महासचिव को सम्मानित करनेवालों में मुख्य रूप से बिंदुल वर्मा, अरुण वर्मा, सत्येंद्र वर्मा, आशुतोष वर्मा, आयुष राज वर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar