रामनवमी कमेटी जनरल के अध्यक्ष का इस्तीफा, दिया आय-व्यय का ब्यौरा
पलामू, 23 मार्च (हि.स.)। श्री महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर ने रामनवमी पूजा आयोजन की बैठक से पांच दिन पहले पद से इस्तीफा दे दिया है। जुगल किशोर ने कहा कि 27 मार्च को वह बीमार मां के इलाज के लिए भीलौर जा रहे हैं। इलाज में 10 से 15 दिन लग सकता है। ऐसे में उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया और उम्मीद करता हूं कि बैठक में संरक्षक एवं अन्य पदाधिकारी नये अध्यक्ष का चुनाव कर रामनवमी पूजा उत्साह के साथ पारंपरिक तरीके से आयोजित करेंगे।
अध्यक्ष जुगल ने वर्ष 2023 में हुई रामनवमी पूजा का आय-व्यय भी मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि रामभक्तों द्वारा 07 लाख 99 हजार 713 रुपये दान राशि दी गयी। 31 लाख 66 हजार 613 रुपये खर्च हुए। 23 लाख 66 हजार 900 रुपये की देनदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि मां का इलाज कराकर जल्द लौटने की कोशिश करूंगा, ताकि रामनवमी पर्व में शामिल हो सकूं।
इस मौके पर नवयुवक दल के मीडिया प्रभारी संजय सिंह उमेश, उपाध्यक्ष छोटू अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश