बालिग हो रहा रामगढ़ जिला लेकिन खल रहा संसाधनों का अभाव : चैंबर
रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 17 वीं वर्षगांठ पर कांटा केक
रामगढ़, 12 सितंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिला अब बालिग हो रहा है। 17वीं वर्षगांठ पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी भी जिला वासियों को संसाधनों का अभाव खल रहा है। यह बातें गुरुवार को रामगढ़ चैंबर ऑफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज भवन में रामगढ़ स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि अब इस जिले के भविष्य को लेकर जिला के पदाधिकारी और आम नागरिकों को और गंभीर होना होगा। रामगढ़ जिले के 17 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर चेंबर सदस्यों ने अपनी खुशी का इजहार किया।
मौके पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि रामगढ़ जिले की तुलना दूसरे जिले से करने पर यह महसूस होता है कि 17 वर्षों में ही यहां विकास के कई नए आयाम गढ़े गए हैं। लेकिन अभी भी संसाधनों का अभाव है। गोला और भुरकुंडा में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण नहीं होने से नए इंडस्ट्रीज नहीं लग पा रहे हैं। बिजली की व्यवस्था भी लचर है। पुराने उद्योगों को लेकर भी रामगढ़ जिला प्रशासन का रवैया बेहतर नहीं है। जो व्यापारियों के लिए बेहद दुखद है। जिला का एकमात्र बाजार समिति भी सुविधाओं के अभाव में खंडहर बनकर रह गया है। चूटूपाल घाटी में आए दिन होने वाली दुर्घटना में मोत के कारण पूरा जिला कलंकित हो रहा है।
आम जनमानस और अधिवक्ता भी सुविधाओं के लिए तरस रहे
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने कहा कि रामगढ़ जिला बनने के पश्चात यहां की विधि व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं होने से यहां के व्यापारी के साथ-साथ आम जन भी अपराधी घटनाओं से जूझ रहे हैं। रामगढ़ जिला में बना सिद्धू कान्हू स्टेडियम सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा है। आज भी रामगढ़ शहर के साथ-साथ जिला के अन्य भागों में बिजली की समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। चेंबर के अन्य सदस्यों ने 17 वर्षों में हुए कार्यों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत सहनी, मानद सचिव मानू चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह, आनंद अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद सिंह, मनजी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अमरेश गणक, अमित साहू, राहुल जैन, राजेश अग्रवाल, परविंदर सिंह जस्सल, अनिल मित्तल, मृत्युंजय केसरी आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश