राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पलामू की सब जूनियर खो-खो टीम बोकारो रवाना

 


पलामू, 14 नवंबर (हि.स.)। पलामू की सब जूनियर खो-खो टीम मंगलवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बोकारो रवाना हो गई। शक्तिपुंज एक्सप्रेस से सारे खिलाड़ी त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल पुरुलिया रोड चास बोकारो के लिए रवाना हुए। बालिका टीम की कोच प्रीति कुमारी, बालक टीम के कोच रंजीत कुमार सिंह, टीम मैनेजर सोनी कुमारी हैं। बोकारो में 15 से 17 नवम्बर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित है।

इससे पहले पलामू जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में गत 12 नवंबर को जीएलए कॉलेज के मैदान में जिला स्तरीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का सिलेक्शन ट्रायल किया गया। बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर सब जूनियर खो- खो टीम का गठन किया गया।

बालिका: सोनाक्षी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, आरूसी कुमारी, स्नेहा कुजूर, आरती कुमारी, अंशु कुमारी, आरती कुमारी, ज्योति कुमारी सभी बीसीसी मिशन स्कूल डालटनगंज, अपर्णा कुमारी, विमला पांडे ज्ञान निकेतन स्कूल, पीहू कुमारी, अनीशी कुमारी, शुभलक्ष्मी, अर्चना कुमारी, नैंशी सिंह सभी जीपीएस स्कूल जमुने, आकांक्षा कुमारी, अंसिका रानी रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी डालटनगंज शामिल हैं।

बालक :हिमांशु शुक्ला, अंकित कुमार, अंश कुमार शुभम कुमार, अभिनाव कुमार, अश्विन कुमार गुप्ता, अंशु कुमार, राहुल कुमार, प्रांजल कुमार, प्रत्यय पांडेय, आकाश गिरि, आदर्श कुमार आदि शामिल हैं।

0

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप