पुराना थाना से लेकर क्रांति चौक तक अतिक्रमित भूमि से दुकानें हटाने का निर्देश
पलामू, 9 अप्रैल (हि.स.)। सतबरवा के सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने पुराना थाना से लेकर क्रांति चौक तक अतिक्रमित भूमि से दुकानें हटाने का निर्देश दुकानदारों को दिया है। ईद के दो दिन बाद तक खाली कराने की बात कही है। मंगलवार को शांति समिति के बैठक में पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमित जगह की वजह से आवागमन में हो रही परेशानी से प्रशासन को अवगत कराया। बैठक के बाद सीओ और थाना प्रभारी अंचित कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिक्रमण क्षेत्र का जायजा लिया।
सीओ ने सभी दुकानदारों के पास जाकर हर हाल में ईद के दो दिन बाद अतिक्रमित की गई भूमि से दुकानें खाली करने का निर्देश जारी किया। कहा कि दुकान नहीं हटाने पर प्रशासन प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई करेगा। सीओ के अनुसार रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग होने के कारण पुराना थाना से लेकर पुराना बस स्टैंड तक राहगीरों को आवागमन में काफ़ी परेशानी होती है। सड़क के दोनों तरफ दुकानें होने के कारण प्रतिदिन आधा घंटा के दौरान जाम की स्थिति बन जाती है। सबसे ज्यादा एम्बुलेंस प्रभावित होती है।
सीओ ने सभी दुकानदारों से बाजार समिति की खाली पड़ी जमीन पर दुकानें लगाने का आग्रह किया। इससे पूर्व सीओ की अध्यक्षता और थाना प्रभारी अंचित कुमार के संचालन में ईद, रामनवमी और छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आग्रह किया गया।
मौके पर एसआई विश्वनाथ कुमार राणा, रामकुमार उपाध्याय, सीआई विकास मिंज, राजस्व कर्मचारी यमुना पंडा, एसआई सुशील कुमार, भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो, मेघराज नागा, मुश्ताक अहमद समेत कई लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप