प्रोजेक्ट उत्कर्ष खेल परियोजना के लिए ओपन ट्रायल में 500 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

 


खूंटी, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत प्रोजेक्ट ष्उत्कर्षष् सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स खेल परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत सभी प्रखंडों में खेल शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम खूंटी में ओपन ट्रायल किया गया, जिसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उपायुक्त ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि इस आयोजन से जिले में श्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं को शिविर में भाग लेने के लिए चयन एवं प्रोत्साहित किया जाएगा। उपायुक्त ने उत्कर्ष खेल परियोजना के सफल संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए, जिससे खूंटी जिला के खेल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का प्लेटफॉर्म तैयार हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल