पलामू में हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास
पलामू, 26 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया।
इसके अलावा पलामू में 10 स्थानों पर नव निर्मित (एलएचएस) अंडरपास सिगरा खुर्द, सिंगरा कला, गाड़ीगांव, गुरहा, दंगवार, हरिहर चौक जपला, मोहम्मदगंज, हैदरनगर बहेरा एवं काजी विगहा का उद्घाटन किया गया। मुख्य कार्यक्रम हैदरनगर स्टेशन पर हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विष्णु दयाल राम हैदरनगर में उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के बीच विकसित भारत ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को सांसद ने पुरस्कृत किया।
मौके पर सांसद ने कहा कि रेलवे से जुड़ी समस्याएं हमेशा बनी रहेगी लेकिन बड़ी-बड़ी समस्याओं का समय रहते निदान होना चाहिए, ताकि जनता की कठिनाई दूर हो सके। देश का जो विकास हो रहा है इसके पीछे एक और भी सोच है यदि हमें 2045 तक इस देश की व्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सम्मिलित करना है तो वैश्विक स्तर पर सुविधाओं का होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, आलोक कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक (सीपीएम) डीडीयू मंडल, प्रदीप कुमार, वरीय मंडल सिग्नल दूरसंचार अभियन्ता (सीनियर डीयसटीई), मो. फैजान सहायक वाणिज्य प्रबंधक, यमयस खान स्टेशन प्रबंधक हैदरनगर, शिव कुमार मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, संतोष सिंह, डॉ. अजय जायसवाल, मंडल अध्यक्ष उमेश चन्द्र शिव, अजय गुप्ता, अखिलेश मेहता, रंजीत पासवान, नरेन्द्र सिंह, नंदलाल गुप्ता, प्रदीप सिंह, कुसुम देवी एवं रेलवे पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश