पोटो हो खेल मैदान में मिट्टी भराई कार्य किए बिना राशि निकासी

 


मनरेगा लोकपाल की जांच में मिली गड़बड़ी, होगी कार्रवाई

पलामू, 13 दिसंबर (हि.स.)। मनरेगा लोकपाल शंकर कुमार द्वारा बुधवार को जिले के तरहसी एवं पांकी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं की जांच की गई। तरहसी के मंझौली 2 के ग्राम माझीगांव में आलोक कुमार सिंह एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत की गई कि स्थानीय नदी किनारे जो पोटो हो खेल मैदान बनाया गया है, उसके कार्य में काफी अनियमितता हुई है और सिर्फ खानापूर्ति की गई है। इसकी जांच की जाए। सभी युवक वहां के खेल मैदान में प्रैक्टिस करने के लिए जाते हैं लेकिन वहां मिट्टी भराई का कार्य नहीं किया गया है। सिर्फ खानापूर्ति नजर आयी।

लोकपाल ने कहा कि मनरेगा कर्मियों द्वारा पोटो हो खेल महत्वाकांक्षी योजनाओं में राशि का गबन कर लिया गया है और लीनियर प्लांटेशन के नाम पर सिर्फ तीन-चार पौधे लगाकर उसका भी पैसा निकाल लिया गया है। इसे लेकर वहां के युवा काफी आक्रोशित थे। आरोप लगाते हुए कहा कि हम सब को खेलने का जगह भी ठीक से नहीं बनाया गया। उसके नाम पर राशि का गबन कर लिया गया।

वहां के लोगों द्वारा कहा गया कि रोजगार सेवक और मनरेगा कर्मियों द्वारा योजना खोलने के नाम पर रिश्वत मांगी जाती है। इस संदर्भ में उन सबों के द्वारा लिखित शिकायत दी गई, जिसमें एमआइएस, अभिलेख एवं भौतिक, सत्यापन कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप