योगदान करने से पूर्व पोस्टल इंस्पेक्टर पर 50 हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप

 


दुमका, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गोलपुर बीओ चयनित ग्रामीण डाक सेवक बोकारों जिला के चास थाना क्षेत्र के चसमोबाद गांव निवासी सरोज कुमार ने बताया कि उसका चयन ग्रामीण डाक सेवक के पद पर गोलपुर बीओ में हुआ है। बीते 23 अक्टूबर को जब ग्रामीण डाक सेवक सरोज ने योगदान करने कुरूवा पोस्ट ऑफिस में गया तो पोस्टल इंस्पेक्टर मनीस सेन ने योगदान से पूर्व 50 हजार रूपये रिश्वत के रूप में मांग किया।

वरीय डाक अधीक्षक का निर्देश का हवाला देकर योगदान से पूर्व 50 हजार रुपये जबरन देने की बात कही। सरोज का आरोप है कि पोस्टल इंस्पेक्टर मनीष सेन से गरीब परिवार से होने का हवाला देते हुए पैसे देने से इंकार पर गाली-गलौज देते हुए कमरे में बंद कर मारपीट की गई। पोस्टल इंस्पेक्टर ने कहीं शिकायत करने पर सरोज को जान से मारने की धमकी भी दिया। पीड़ित सरोज ने डीसी, एसपी और प्रमंडलीय डाक अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार