रामगढ़ एसपी ने पुलिसकर्मियों को धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहने की दिलाई शपथ

 










रामगढ़, 31 मई (हि.स.)। जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। एसपी डॉ बिमल कुमार ने सभी पदाधिकारियों और पुलिस जवानों को धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई। एसपी कार्यालय के अलावा रामगढ़ पुलिस लाइन, रामगढ़ थाना परिसर सहित जिले के सभी थाना और ओपी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ है।

एसपी ने कहा कि धूम्रपान और तंबाकू सिर्फ एक व्यक्ति का ही जीवन बर्बाद नहीं करता, बल्कि पूरा परिवार नशे की आग में झुलस जाता है। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हम शपथ लेते हैं कि ना तो कभी धूम्रपान करेंगे और ना ही तंबाकू का सेवन करेंगे। खुद के साथ किसी भी रिश्तेदार और जान-पहचान वालों को भी नशे की इस लत से दूर रखेंगे। क्योंकि नशे से बड़ा और कोई लत नहीं है। सबसे पहले पुलिस को सुधार करना होगा तभी समाज का दूसरा वर्ग उसका अनुसरण करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश