मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा ने कई स्थानों पर किया पौधारोपण

 


खूंटी, 14 जुलाई (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच

खूंटी नगर शाखा

ने रविवार को कई

स्थानों पर पौधारोपण

किया । कार्यक्रम

का उद्घाटन मंच

के वरीय सदस्य

अशोक जैन ने

किया। स्वच्छता एवं

पर्यावरण संरक्षण संयोजिका नेहा

सरावगी और

शिवांगी पीपुरिया ने बताया

कि खूंटी नगर

शाखा ने 201 पौधे

लगाने के लक्ष्य

को पूरा किया।

प्रवीण जैन ने

वृक्षारोपण के लिए

जमीन उपलब्ध कराई

और पौधों के

लिए खाद एवं

पानी की व्यवस्था

की। मौके पर

पूर्व अध्यक्ष उदय

भाला, पूर्व अध्यक्ष

अंकित जैन, अध्यक्ष

अखिल सरावगी, सचिव

मुकुल पीपुरिया, कोषाध्यक्ष

अनुराग प्रतीक, उपाध्यक्ष प्रियंका

जैन और श्वेता

भाला, पर्यावरण संयोजिका

नेहा सरावगी, शिवांगी

पीपुरिया, सह सचिव

राजेश मिश्रा, मंजू देवी

अग्रवाल आदि उपस्थित

थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा / शारदा वन्दना