पगार मुखिया रीना देवी के घर में लगी आग, नल जल की सरकारी सामग्री जलकर नष्ट
पलामू, 6 जनवरी (हि.स.)। जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत पीपराटांड़ थाना क्षेत्र के पगार पंचायत की मुखिया रीना देवी के घर आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना शुक्रवार शाम की बताई गई है। आग लगने से नल जल योजना की सरकारी सामग्री भी जलकर राख हो गई।
घटना के संबंध में पगार पंचायत के मुखिया पति रिंकू सिंह ने शनिवार को बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा घर के कोने में साजिश के तहत आग लगा दी गई, जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना नल जल के कई सामान जल गए। साथ ही घर में रखी सारी सामग्री जल कर राख हो गयी। तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है। मुखिया पति ने इस संबंध में पीपराटांड़ थाना को लिखित आवेदन दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी हीरा लाल शाह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। जांच-पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश