जामा विधानसभा सीट से झामुमो उम्मीदवार डॉ लुईस मरांडी ने किया नामांकन
दुमका, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा छोड़ झामुमो में आयी डॉ लुईस मरांडी ने सोमवार को जामा विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने पहुंची झामुमो प्रत्याशी के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं डॉ लुईस मरांडी के समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही।
जामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से झामुमों के प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता को अपना नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन दाखिल कर बाहर आयी डॉ लुईस मरांडी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन्होंने जामा विधानसभा सीट के लिए झामुमो की टिकट से नामांकन भरा है। जनता एक संगठन सभी लोगों का मुझे समर्थन मिला है।
उन्हाेंने कहा कि हमारे साथ संगठन के लोग हैं। प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल एवं कालेश्वर सोरेन मौजूद हैं। डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि आज उमड़ता हुआ कार्यकर्ताओं का जो उत्साह दिखा निश्चित रूप से जामा अब मेरे लिए नया नहीं है। जनता ने मन से मुझे स्वीकार कर लिया है और हमलोग निश्चित रूप से जामा विधानसभा चुनाव जीतेंगे।
एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि इतने कम दिनो में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं जनता से जो हमारी बातचीत हुई। लोगों ने कहा कि जामा का विकास अभी तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़क, कनेक्टिविटी, पेयजल, स्वस्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में जामा विधानसभा बहुत ही पिछड़ा हुआ है। हम जामा विधानसभा की तमाम जनता को आश्वस्त करते हैं कि जिस तरह से पहले हमने अपने छोटे से कार्यकाल में निष्ठापूर्वक काम किया है। उसी निष्ठा एवं जनता के प्रति आस्था रखते हुए जनता से बातचीत करते हुए एक-एक समस्या का समाधान करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार