सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क जाम
गिरिडीह , 14 जुलाई (हि.स.) । पचम्बा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई । मृतक अरबाज अंसारी जमुआ थाना क्षेत्र के मधवा का रहने वाला था ।
बताया जाता है कि रविवार को अरबाज अपने घर से पचम्ब आरहा था तभी पचंबा-चितरडीह मार्ग पर परियाना के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया । जाम की सूचना मिलने पर पचंबा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया । कुछ देर बाद बीडीओ गणेश रजक और डीएसपी कौशर अली भी वहां पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात कर समझाया गया । बीडीओ ने उन्हें अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये नकद दिए। इसके अलावा उन्होंने आगे के मुआवजे के लिए जमुआ बीडीओ से बात की । मृतक के परिजनों को सरकारी आवास और अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम हटाया गया। ग्रामीणों द्वारा करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा । इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया / शारदा वन्दना