पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, भेजा गया जेल, दो अन्य पर भी प्राथमिक
पलामू, 15 मई (हि.स.)। गढवा जिले के डंडई थाना क्षेत्र के पचौर गांव में महिला की पीट कर हत्या करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने मृतका के पति संजय राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि मंगलवार को पचौर गांव निवासी संजय राम की पत्नी आशा देवी (22) द्वारा अपने खपरैल घर के कंडी में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली थी। प्रथम दृश्या शव को देखने पर हत्या प्रतीत हो रहा था। मृतका के पिता परशुराम के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए आशा के पति संजय राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया। वहीं उसके दो भाई विनोद राम और मनोज राम पर प्राथमिक दर्ज की गयी है। प्रभारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए अनुसंधान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप