पाटन का युवक डालटनगंज में पिस्टल के साथ धराया, एक फरार

 


पलामू, 26 दिसंबर (हि.स.)। पाटन थाना क्षेत्र से पिस्तौल और गोली लेकर डालटनगंज की ओर आ रहे दो युवकों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। उसके पास से अवैध देशी पिस्तौल एक और 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली बरामद की गई। युवक की पहचान पप्पू कुमार सिंह पिता श्री राम सिंह सिक्की कला पाटन पलामू के रूप में हुई है। जबकि फरार युवक की पहचान गोलू कुमार सिंह के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।

बताया जाता है कि गत 24 दिसम्बर की शाम शहर थाना की पुलिस संध्या गश्ती पर थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि पाटन इलाके से कुछ लोग हथियार लेकर आने वाले हैं। सूचना के आलोक में पुलिस सक्रिय थी। बड़की बैरिया तालाब के समीप पुलिस गाड़ी को देखकर दो संदिग्ध युवक भागने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन एक युवक मौके का फायदा उठाकर भाग गया, जबकि एक पकड़ में आ गया। उसके पास से लोडेड पिस्टल जप्त किया गया।

पुलिस के अनुसार चकमा कर दशहत फैलाने के लिए युवकों ने पिस्टल रखी थी। बात बात पर पिस्टल निकाल कर लोगों को दिखाते थे। पप्पू ने हथियार किससे लिया था, इसकी जानकारी लेने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। दूसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप