पारिवारिक विवाद में दंपति ने नवजात के साथ किया सुसाइड
पलामू, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नामुदाग में पारिवारिक विवाद में दंपति ने नवजात के साथ सुसाइड कर लिया। पत्नी और बच्चे की मौत घर पर हुई, जबकि पति ने एमआरएमसीएच में इलाज के दौरान गुरूवार की शाम दम तोड़ा। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतकों में योगेंद्र भुइयां (25), सविता देवी (20) और उसके डेढ़ माह के बच्चे इशु शामिल है।
बताया जाता है कि कपड़े खरीदने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। नामुदाग की पंचायत समिति सदस्य अनरवा देवी व योगेंद्र भुइया के पिता सहदेव भुइयां ने बताया कि योगेंद्र पिछले चार-पांच महीने से अपने ससुराल नामुदाग में रह रहा था। दो महीने पहले उसकी पत्नी को प्रसव हुआ था। गुरुवार की सुबह खबर मिली कि योगेंद्र भुइयां की पत्नी और उसके बच्चे की मौत हो गई है। योगेंद्र भुइया को एमआरएमसीएच लाया गया है। इलाज के दौरान योगेंद्र की भी मौत हो गई।
बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे, लेकिन सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोग उठाने के लिए गये। बार-बार आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो देखा कि सविता देवी और उसका बच्चा मृत पड़ा है, जबकि योगेंद्र भुइयां की स्थिति काफी खराब है। योगेंद्र भुइया को पहले छतरपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप