पलामू में जर्जर 9 मतदान केन्द्र बदले जायेंगे
पलामू, 3 जुलाई (हि.स.)।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र में सत्यापन के दौरान जर्जर या क्षतिग्रस्त पाए गए मतदान केंद्र भवनों के स्थल परिवर्तन से संबंधित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया एवं सभी राजनीतिक दलों से सहमति प्राप्त की गयी।
वर्तमान में आयोग के स्तर से प्राप्त मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 2024 के पूर्व पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत मतदान केंद्रों के पुनर्गठन आवश्यकतानुसार जर्जर या क्षतिग्रस्त भवनों के परिवर्तन की कार्रवाई की जानी है, जिसके लिये सभी विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन करते हुए संबंधित कराते हुए ईआरओ-एईआरओ के स्तर से आवश्यकतानुसार प्रतिवेदन समर्पित किया गया है।
बैठक में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 01, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में 01 एवं हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 07 मतदान केंद्रों का भवन जर्जर-क्षतिग्रस्त होने एवं अन्य कारणों से स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु आयोग को भेजने की कार्रवाई की गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप