पलामू लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, 13 को मतदान
पलामू, 12 मई (हि.स.)।अनुसूचित जाति के रिजर्व 13 पलामू लोकसभा चुनाव के लिए रविवार तक सारी पोलिंग पार्टी रवाना हो गयी। इस सीट पर 13 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना है। 2427 मतदान केंद्रों में से शनिवार को 213 बूथों के लिए मतदानकर्मियों को भेजा गया था। शेष मतदान केंद्रों पर रविवार को कर्मियों को भेज दिया गया। पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2243034 मतदाता प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे।
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पलामू लोकसभा अंतर्गत कुल छः विधानसभा शामिल है। सभी विधानसभा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। शनिवार एवं रविवार को गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज से सभी 2427 बूथों के लिए मतदान पार्टी को डिस्पैच कर दिया गया। इस बार सभी 2427 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कार्याे के पर्यवेक्षण के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण हेतु कुल 165 माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
उन्होंने सभी लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने की अपील की है और सभी से मतदान करने को कहा है। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। कई इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप