पलामू लोकसभा सीट के लिए भाजपा और राजद समेत चार उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

 




अब तक आठ नॉमिनेशन, 11 फार्म बिके

पलामू, 24 अप्रैल (हि.स.)। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पलामू लोकसभा क्षेत्र में छठे दिन बुधवार को चार नामांकन पत्र दाखिल हुए। भारतीय जनता पार्टी से विष्णु दयाल राम, राजद से ममता भुइयां, एयूसीआई (सी) से महेन्द्र बैठा एवं भागीदारी पी से सत्येन्द्र कुमार पासवान ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में चारों उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के समक्ष नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। इससे पहले चारों उम्मीदवारों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से रैली निकालकर समाहरणालय पहुंचे। छठे दिन चार उम्मीदवारों के नामांकन के साथ अबतक आठ प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है।

उल्लेखनीय है कि नामांकन का छठा दिन है। 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने का अब मात्र एक दिन शेष रह गया है। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 29 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। अब तक 11 नामांकन फॉर्म बिके हैं। छठे दिन गणेश रवि ने नामांकन फार्म खरीदा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश