पलामू क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में पलामू बना ओवरऑल चैंपियन

 


पलामू, 1 जुलाई (हि.स.)। पलामू क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का समापन सोमवार को हो गया। बारिश के कारण एक बाद प्रतियोगिता समाप्त हुई। 28 जून से तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरूआत हुई थी। पलामू के पुलिस जवानों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया। दूसरे नंबर पर लातेहार, जबकि तीसरे नंबर पर गढ़वा की टीम रही।

समापन समारोह में पलामू के डीआईजी वाई एस रमेश ने बतौर मुख्य अतिथि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उनके साथ पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, लातेहार एसपी अंजनी अंजन और गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय ने विजेता खिलाड़ी और टीम को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। साथ ही बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मौके पर डीआईजी ने कहा कि पलामू, गढ़वा और लातेहार की पुलिस टीम ने बेहतर खेल का परिचय दिया। नौकरी के साथ-साथ खेल का विशेष महत्व है। ट्रेनिंग में इसकी विशेष जरूरत पड़ती है। जो जवान तनाव में रहते हैं उनके लिए भी यह प्लेटफॉर्म काफी सुकून देता है। उनका ध्यान बदल कर रख देता है, जिन्होंने यहां अच्छा प्रदर्शन किया, उनको स्टेट में परफॉर्मेंस देने के लिए अनुशंसा की जाएगी और वहां अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें देश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। डीआईजी ने कहा कि खेल से प्रमोशन भी तत्काल पाया जा सकता है। प्रमोशन पाने का खेल बेहतर माध्यम है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप