भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

 


खूंटी, 6 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर तोरपा विधानसभा क्षेत्र के दियाकेल शक्तिकेन्द्र मामरला में बूथ अध्यक्ष छोटन भगरा की अध्यक्षता में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक कोचे मुंडा जी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपनीसमान कथनी और करनी तथा नष्ठिावान कार्यकर्ताओं के बल पर महज 44 वर्षां में विश की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बन गई। उनहांने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्च में देश हर दिन विकास को नई गति मिल रही है। आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थिक शक्ति बन गये हैं। विधायक ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि नरेंद्र मोदी का तिसर बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल