पड़वा दोस्त से मिलने गए युवक की बीसफुटा के समीप रेलवे लाइन से मिला शव
पलामू, 8 मई (हि.स.)। जिले के पड़वा दोस्त से मिलने गए मेदिनीनगर के युवक की बीसफुटा के समीप बैजनाथ सेवा आश्रम के सामने रेलवे लाइन से शव मिला है। युवक की पहचान अरविंद कुमार के पुत्र राहुल कुमार (24) के रूप में हुई है। राहुल बजाज शोरूम में पिछले पांच वर्षों से कार्य करता था। घटनास्थल के समीप से ही उसकी बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है मोबाइल नहीं मिला है। परिजनों ने हत्या और प्रेम प्रसंग से इनकार किया है। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे लाइन से डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पिता अरविंद कुमार ने घटना की पूरी जानकारी दी।
पिता के अनुसार मंगलवार को हर रोज की तरह बजाज शोरूम में काम के लिए निकला था। इसके बाद उसने पिता से फोन पर यह कहा कि मैं दोस्त के यहां जा रहा हूं। वह पड़वा किसी दोस्त से मिलने जा रहा है। रात 9 बजे उससे अंतिम बार बात हुई थी। घर लौट के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि कुछ देर में घर लौट जाएंगे, लेकिन रात को नहीं लौटा। सुबह के समय कुछ चरवाहों ने रेलवे लाइन पर शव देखकर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी की पहचान की। घटनास्थल से मोटरसाइकिल पैन कार्ड पर पर्स आदि बरामद किया गया है। किसी ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की संभावना जताई गई है।
राहुल कुमार लेस्लीगंज के गोराडीह का मूल निवासी था, लेकिन उसका जीएलए कॉलेज के समीप संत जेवियर स्कूल के सटे भी घर है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप