पलामू में पान की दुकान से शराब की खेप बरामद, दो गिरफ्तार

 


पलामू, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सगालीम बस स्टैंड में शनिवार को छापेमारी कर पान की दो दुकानों से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। इस सिलसिले में दोनों दुकानों के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 67 पीस बियर समेत अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सगालीम बस स्टैंड के पास रोहित पान दुकान तथा उपेंद्र पान दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारण कर बिक्री की जाती है। इसकी सूचना पर छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई की गई। दोनों दुकानों में की गई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए पान दुकान के संचालक रोहित कुमार सिंह एवं उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।

रोहित पान दुकान से किंगफिशर का 650 एमएल में 19 पीस बीयर बोतल, गॉड फादर 650 एमएल वाला बीयर का बोतल-12 पीस, बी7 स्टर्लिग रिजर्व की 750 एमएल वाली 2 बोतल शराब, रॉयल स्टैग की 750 एमएल वाला एक बोतल शराब, इम्पीरियल ब्लू की 375 एमएल वाली 13 पीएस बोतल शराब, बी 7 स्टर्लिग रिजर्व की 375 एमएल वाली 7 बोतल शराब, रॉयल स्टैग की 180 एमएल वाली 13 बोतल शराब कुल-67 पीस (बीयर एवं अंग्रेजी शराब) बरामद की गयी।

इसी तरह उपेन्द्र पान दुकान के फ्रिज से किंगफिशर की 650 एमएल वाली 11 बीयर बोतल, गॉड फादर की 500 एमएल वाली केन बीयर की एक बोतल, बी7 स्टर्लिग रिजर्व की 375 एमएल वाली 5 पीएस शराब बोतल, रॉयल स्टैग की 180 एमएल वाली एक बोतल, इम्पीरियल ब्लू की 375 एवं 180 एमएल वाली क्रमशः 02 एवं 4 बोतल, बी7 स्टर्लिग रिजर्व की 180 एमएल वाली 2 बोतल शराब कुल 26 पीस (बीयर एवं अंग्रेजी शराब) बरामद की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश