खूंटी के सायको से 91.57 लाख का अवैध अफीम डोडा बरामद
खूंटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस और एसएसबी 26 बटालियन डी कंपनी उलिहातू की टीम ने शुक्रवार को सायको थाना क्षेत्र के रुगड़ी गांव में छापामारी कर छिपा कर रखे गे 610.5 किलोग्राम अवैध अफीम का डोडा बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 91 लाख 57 हजार 500 बताई जाती है।
खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सायको थाना क्षेत्र के रुगड़ी गांव में भारी मात्रा में अवैध डोडा छिपा कर रखा गया है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए निलेश संतोष मासूले सहायक समादेष्टा एसएसबी 26 बटालियन डी कंपनी और पुलिस अवर निरीक्षक विमल सायको थाना के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने रूगड़ी के पास जंगल में छिपा कर रखे गए 48 बोरों में बंद अवैध अफीम डोडा को जब्त कर लिया। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल