खूंटी में पुलिस ने फिर जब्त किया 97 लाख मूल्य का अफीम डोडा

 


खूंटी, 7 अप्रैल (हि.स.)। एसएसबी 26 बटालियन डी कंपनी उलिहातू और अड़की थाना की पुलिस द्वारा रविवार को अड़की के चाराडीह जंगल में संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाकर जंगल में छिपा कर रखे गए 35 बोरों में भरे 650 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा बरामद किया। बरामद अफीम डोडा का मूल्य एनसीबी द्वारा अनुमोदित दर के आधार पर 97.5 लाख रुपये है। इसको लेकर अड़की थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान और अग्रतर करवाई की जा रही है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने दी।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अड़की के चाराडीह जंगल में तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में अफीम डोडा छिपा कर रखा गया है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसएसबी 26 बटालियन डी कंपनी उलिहातू के सहायक समादेष्टा निलेश संतोष मासुले और अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामार टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जंगल में छापामारी की गई और वहां से डोडा बरामद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल