झारखंड पुलिस डॉग स्क्वाड के एक ट्रैकर और तीन स्निफर सेवानिवृत्त

 




रांची, 20 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड पुलिस डॉग स्क्वाड का एक ट्रैकर और तीन अन्य स्निफर लगभग नौ वर्ष तक झारखंड पुलिस सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। ट्रैकर मोनाली ने अपने करियर में 2018 में खेलगांव थाना के तहत डेढ़ लाख का गोल्ड ट्रैक किया था। साथ ही स्निफर्स चिप, धिनो व माचो ने भी कई उपलब्धियों के अलावा अपने करियर में कई वीवीआईपी कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन में योगदान दिया है। सभी चार डॉग्स 8 दिसंबर 2023 को सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। इस संबंध में बुधवार को एक औपचारिक समारोह आयोजित किया गया। इसमें सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। एसपी सीआईडी कार्तिक एस, अनुरंजन किस्पोट्टा, रंजीत लकड़ा, परवेज आलम, डीएसपी एके शर्मा, डॉ. पंकज कुमार, इंस्पेक्टर जोसेफ तिर्की समारोह में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/सुनील