धनबाद में पुलिस की छापेमारी में एक हजार टन कोयला जब्त

 


धनबाद, 6 जनवरी (हि.स.)। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन के निर्देश पर शनिवार को पुलिस ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा पूर्व स्थित नवीनदम उद्योग नामक भट्टे पर छापेमारी कर करीब एक हजार टन अवैध कोयला जब्त किया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने कहा कि किसी भी हालत में अवैध कोयला का कारोबार धनबाद में नहीं चलने दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल झा/चंद्र प्रकाश