मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत
Dec 26, 2023, 18:59 IST
खूंटी, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के रनिया थाना क्षेत्र में सोमवार शाम हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर थानांतर्गत बल्मा गांव के ज्योतिष लुगुन (32) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ज्योतिष लुगुन को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद पुलिस ने शव को स्वजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल