धनबाद में पेलोडर पलटने से ऑपरेटर की मौत
धनबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। जिले के गोंदुडीह स्थित बीसीसीएल के एरिया 6 टीडीआर/2 में कार्यरत पेलोडर ऑपरेटर अजीत कुमार तिवारी की सोमवार दोपहर 12:00 बजे ड्यूटी में कार्य के दौरान पेलोडर पलटने से मौत हो गई। बताया जाता है कि पेलोडर ऑपरेटर अपने ड्यूटी के दरमियान कार्य कर रहे थे, तभी एक्सीड होने के कारण पेलोडर पलट गया, जिससे गाड़ी से दबने के कारण उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद हिल टॉप में कार्यरत कर्मियों द्वारा उन्हें धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के ममेरे भाई अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि पेलोडर ऑपरेटर अजीत कुमार मूल रूप से तोपचांची थाना अंतर्गत रुराम के रहने वाले थे। उनके परिवार में तीन बेटी एक बेटा और पत्नी है। घटना की जानकारी प्रबंधक को देने के बाद स्थानीय थाना को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल झा/चंद्र प्रकाश