ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत, एक मजदूर घायल

 




दुमका, 6 अप्रैल (हि.स.)। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंधरकपुर गांव के समीप शनिवार को एक खाली ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकी ट्रैक्टर के ड्राइवर सहित एक मजदूर घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर एक अन्य घायल मजदूर को शिकारीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाया गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो झानो अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव से खाली ट्रैक्टर लेकर गंधारकपुर पंचवाहनी ईटा लोड करने के लिए जा रहे ट्रैक्टर गंधारकपुर के समीप पलट गई, जिसमें चालक सहित दो मजदूर सवार थे। ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर रामदास हेम्ब्रम (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाबुधन हेंब्रम (18) घायल हो गया। दोनों मजदूर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज