पेड़ से टकरायी इको स्पोर्ट्स कार, एक की मौत
खूंटी, 12 दिसंबर (हि.स.)। तोरपा-कर्रा रोड पर रायसेमला गांव के पास मंगलवार को सवारियों से भरी इको स्पेार्ट्स कार पेड़ से टकरा गई। इससे कार में सवार सुरेंद्र ठाकुर(50 ) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अन्य पांच अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हो गये। जानकारी के अनुसार ओडिशा के राउरकेला निवासी सुरेंद्र ठाकुर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ से तिलक समारोह में भाग लेकर वापस राउरकेला लौट रहे थे।
रायसेमला गांव के पास सड़क पर आये एक वृद्ध को बचाने के चक्कर में कार एक पेड़ से टकरा गई। इससे साुरेंद्र ठाकुर की मौत हो गई, जबकि सुरेद्र की पत्नी रायवती देवी, चालक अरूण कच्छप, राहुल ठाकुर, अज्ञशाठाकुर और रूपा ठाकुर को हल्की चोट लगी। सीाी घायलों का तोरपा के रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। तोरपा थाना की पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना ले आयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल