दुमका में किराना दुकानदार गिरफ्तार, शराब बरामद
Mar 20, 2024, 20:06 IST
दुमका, 20 मार्च (हि.स.)। जिले की जामा थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम थानपुर पंचायत के उपर सितुआ गांव में छापेमारी कर किराना दुकान में छिपाकर रखे 112 छोटे-बड़े शराब के भरे सील बोतल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित दुकानदार राजकुमार मांझी के खिलाफ कांड संख्या 29/24 के तहत भादवि की धारा 272, 273, 290 एवं 47 ए में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/चंद्र प्रकाश