चार सौ ग्राम अफीम के साथ एक गिरफ्तार
Mar 9, 2024, 22:26 IST
खूंटी, 9 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना की पुलिस ने खूंटी-चाईबासा मुख्य मार्ग पर नील फैक्ट्री के समीप चलाई गई एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक को पुलिस ने 400 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरूण रजक ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति में दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अड़की थानांतर्गत चोंडोरडीह गांव निवासी हिंदू हस्सा के विरुद्ध मुरहू थाने में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उसके पास से बरामद एक मोबाइल और बाइक को जब्त कर लिया है। छापामारी अभियान में मुरहू थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल