एनएच समेत कई सड़कों के निर्माण को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिले सांसद

 


पलामू, 28 जून (हि.स.)।सांसद विष्णु दयाल राम ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें पुनः सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

गढ़वा बाईपास निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने, एनएच 39 (75) एवं एनएच 98 सड़क का फोरलेन निर्माण में तेजी लाने, एनएच 343 गढ़वा अन्नराज घाटी के पास स्वीकृत ब्लैक स्पॉट तथा केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत स्वीकृत सड़कों का जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीआरआईएफ के तहत नए सड़कों-ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है, जिसमें हुसैनाबाद में देवरीकला सोन नदी पर ब्रिज निर्माण, भवनाथपुर कैलान से बिशनपुर वाया बरडीहा तक रोड निर्माण, पंसा से हैदरनगर रोड़ निर्माण, ब्रहमोरिया मोड़ से कजरूकला होते हुए दुर्गा माइंस तक रोड निर्माण, .विश्रामपुर महुगांई ईटको मोड़ तक रोड़ निर्माण शामिल है। उपरोक्त सड़कों के निर्माण के संबंध में मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि आगामी केंद्रीय बजट स्वीकृति के उपरांत उक्त सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप